http://The Taj city will get a 360-bed super specialty hospital, an agreement between Park Medi World and KPIMS.
Sandhyamidday@agara@उत्तर प्रदेश के आगरा और आसपास के जिलों के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 360 बेड वाले टर्शियरी-केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। अधिग्रहण से नॉर्थ इंडिया के प्रमुख शहरी केंद्रों में दोनों ही ग्रुप मजबूत होंगे। आगरा : नॉर्थ इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन Park Medi World Limited ने उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (KPIMS) के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। इस डील के तहत KPIMS की पूरी मौजूदा शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण किया जाएगा। इस अधिग्रहण के साथ पार्क मेदी वर्ल्ड को 360 बेड की क्षमता वाला एक टर्शियरी-केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिलेगा। कंपनी के अनुसार यह सौदा उसकी क्लस्टर-बेस्ड ग्रोथ स्ट्रैटेजी के अनुरूप है, जिसके तहत एक ही भौगोलिक क्षेत्र में अस्पतालों को विकसित कर ऑपरेशनल एफिशिएंसी और इकोनॉमी ऑफ स्केल हासिल की जाती है।
एनबीटी के हवाले से कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से नॉर्थ इंडिया के प्रमुख शहरी केंद्रों में पार्क ग्रुप की मौजूदगी और मजबूत होगी। इंटीग्रेशन के बाद KPIMS से तुरंत वैल्यू ऐड होने की उम्मीद है। आने वाले वर्षों में क्लिनिकल प्रोग्राम्स को मजबूत करने, कार्यकुशलता बढ़ाने और बेड यूटिलाइजेशन सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंकित गुप्ता ने कहा कि केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का अधिग्रहण नॉर्थ इंडिया में विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि यह चेयरमैन डॉ. अजीत गुप्ता के ‘Wellness for All’ विज़न के अनुरूप है, जिसके तहत सुलभ, उच्च गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आगरा एक हाई-पोटेंशियल मार्केट है, जहां भरोसेमंद चिकित्सा सेवाओं की लगातार जरूरत बढ़ रही है। KPIMS क्या है
KPIMS कम समय में आगरा और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर प्रोवाइडर बनकर उभरा है। अधिग्रहण के बाद यह 360 बेड का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा। NABH मान्यता, व्यापक सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं और प्रमुख इंश्योरेंस व सरकारी योजनाओं में पैनलमेंट इसे दीर्घकालिक विकास के लिए मजबूत स्थिति में रखता है।
पार्क ग्रुप
Park Group के पास वर्तमान में 14 अस्पताल और 3,250 बेड की क्षमता है। ग्रुप 6 और अस्पतालों को विभिन्न चरणों में इंटीग्रेट कर रहा है, जिससे 1,650 बेड और जुड़ेंगे। इसके बाद मार्च 2028 तक कुल बेड क्षमता 5,260 होने की उम्मीद है। ग्रुप दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, आगरा सहित कई प्रमुख शहरों में सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।

