Sandhyamidday@ बैंगलूरु@कर्नाटक के डीजीपी (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) के. रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिद्दारमैया सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. हालांकि राव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें ‘मनगढ़ंत और झूठा’ बताया है।
ऑफिस में रंगरेलियां मनाने के आरोपों में कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी रैंक के अफसर के. रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को सोशल मीडिया पर कई कथित वीडियो वायरल होने के बाद सिद्दारमैया सरकार ने यह सख्त कार्रवाई की. इन वीडियो में राव को वर्दी में ड्यूटी के दौरान अपने सरकारी दफ्तर के भीतर अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक और अंतरंग स्थिति में दिखाया गया है. इस मामले पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले की जांच करेंगे और अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. कानून से ऊपर कोई नहीं है.’

