सलमान खान और अभिनव कश्यप के बीच जो बवाल मचा हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है। सलमान खान पर वो लगातार हमलावर हैं और बिग बॉस में भाईजान ने अभिनव का नाम लिया बिना जवाब भी दिया था।
दबंग फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान, आमिर और शाहरुख के अलावा बोनी कपूर की भी बात की है। उन्होने कहा, ”सलमान खान अंडरवर्ल्ड ने नाम दिया था नंगा, शाहरुख खान को हकला और आमिर खान को बटला। घर में सलमान और अरबाज का झगड़ा हुआ और सलमान बर्तन वर्तन फेकने लगा।”
ये बोले अभिनव-
अभिनव ने कहा, ”एक बार सलमान मेरे एडिटर को किडनैप करके, एडिटिंग मशीन लेकर के फार्म हाउस ले गया। बोलता है कि अपने डायरेक्टर को समझा देना की अगर छेड़खानी की तो ये सिलेंडर उसके पिछवाड़े में डाल देना। बोनी कपूर भी था और सलमान खान उसको ले आता था। बोनी कपूर ने मेरे हालात बहुत खराब किए हैं। सलमान को चुगली करके कान भरने में बोनी कपूर का बड़ा हाथ है। सलमान खान अपने बारे में तो बहुत सोचते ही हैं लेकिन दूसरों का भला ना हो जाए इसपे बहुत सोचते हैं। ये अपनी औरतों को तो ढकते ही हैं, इनको दूसरे की औरतें नंगी चाहिए। गलवान के लिए कैसे मूंछ बढ़ाए घूम रहा था, मेरी फिल्म के लिए नहीं बढ़ाई थी इसने, ये छक्का है, नपुंसक आदमी है।”
इस वीडियो को bollywood_thikana ने साझा किया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सलमान खान इसको लेकर अब क्या रिएक्ट करते है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

