Amarwara By Poll Results: अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों कांग्रेस नेता नकुलनाथ की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मामूली वोटों के अंतर से जीत यह दर्शाती है कि अमरवाड़ा की जनता ने वर्तमान प्रदेश सरकार को नकारा है और करारा जवाब दिया है.

bhopal. मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में BJP उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धीरन शाह इनवती को मामूली अंतर 3027 वोटों के अंतर से हरा दिया है. कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ अमरवाड़ा उपचुनाव के नतीजों पर नाराजगी जताई है और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने BJP की इस जीत को भी ‘शर्मनाक’ हार करार दिया.
बीजेपी ने छलपूर्वक हासिल की जीत: पूर्व सांसद
नकुलनाथ ने आगे कहा, “अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जनता जितवा रही थी, पर सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने छल पूर्वक जीत हासिल की है. शासन-प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग, धनबल और छल कपट से भाजपा ने भोले-भाले प्रत्याशी को चुनाव में हराया है. अमरवाड़ा की जनता सच्चाई की गवाह है. आगामी चुनाव में भाजपा को अमरवाड़ा की जनता सबक़ ज़रूर सिखाएगी.”