back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना शिवराज का विज़न

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना शिवराज का विज़न

http://Union Minister Nitin Gadkari acknowledged Shivraj’s vision.

शिवराज सिंह चौहान की पहल पर विदिशा को 4,400 करोड़ रु. की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना शिवराज का विज़न, विदिशा–सागर–कोटा 16,000 करोड़ रु. का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे मंजूर

CRF से 1,600 करोड़ रु., जिनमें 400 करोड़ विदिशा संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा के लिए स्वीकृत

नसरुल्लागंज–रेहटी–बुधनी और गोपालपुर–भेरुंदा को चार लेन सीमेंट कांक्रीट रोड के रूप में विकसित करने को हरी झंडी

विदिशा के लिए रिंग रोड, नर्मदा–बेतवा लिंक और बेतवा सौंदर्यीकरण के शिवराज विज़न को गडकरी से मिला मजबूत सहमति-संदेश

Sandhyamidday@विदिशा/भोपाल/ नई दिल्ली @केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से विदिशा संसदीय क्षेत्र और आसपास के जिलों को आज सड़क विकास की ऐतिहासिक सौगात मिली।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में लगभग 4,400 करोड़ रुपए की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, साथ ही लगभग 450 करोड़ रु. के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विदिशा के लिए 4,400 करोड़ की सड़क परियोजनाएँ

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी, शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रायसेन–विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग, विदिशा–ग्यारसपुर, ग्यारसपुर–राहतगढ़ और राहतगढ़ से सागर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इटारसी–बुधनी–बरखेड़ा–ओबेदुल्लागंज मार्ग, जो रातापानी अभयारण्य के बीच से गुजरने वाला शानदार राष्ट्रीय राजमार्ग है, उसका भी लोकार्पण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी।

शिवराज सिंह चौहान की पहल पर स्वीकृत नई बड़ी घोषणाएँ

नितिन गडकरी ने मंच से घोषणा की कि विदिशा–सागर–कोटा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे लगभग 16,000 करोड़ रु. की लागत से मंजूर हो चुका है, जिससे करीब 75 किलोमीटर दूरी कम होगी और यह दिल्ली–मुंबई तथा भोपाल–कानपुर जैसे बड़े एक्सप्रेस-वे से जुड़कर नए आर्थिक गलियारे का काम करेगा। शिवराज सिंह चौहान की मांग पर नसरुल्लागंज–रेहटी–बुधनी रोड और गोपालपुर–भेरुंदा रोड को चार लेन और सीमेंट कंक्रीट से विकसित करने को मंजूरी दी गई, जिससे विदिशा संसदीय क्षेत्र और नर्मदापुरम–सीहोर बेल्ट में आवागमन और व्यापार को बड़ा लाभ होगा।

CRF के तहत 1,600 करोड़ रु., विदिशा की आठों विधानसभा को 400 करोड़ रु.

नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए सीआरएफ (CRF) के तहत 1,600 करोड़ रु. की सौगात की घोषणा की, जिनमें से 400 करोड़ रु. की राशि विशेष रूप से शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा के लिए, प्रत्येक विधानसभा को 50 करोड़ रु. के हिसाब से स्वीकृत की गई।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि इस राशि से गांव-गांव तक मजबूत सड़क नेटवर्क बनाया जाएगा, जिससे किसानों की उपज, उद्योग और पर्यटन सभी को सीधा लाभ पहुँचेगा।

विदिशा के लिए रिंग रोड, नर्मदा–बेतवा लिंक और शहरी विकास का विज़न

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में आग्रह किया कि विदिशा के दक्षिणी बाईपास के साथ उत्तरी बाईपास भी बनाया जाए, ताकि विदिशा चारों ओर से रिंग रोड के रूप में विकसित हो और शहर का ट्रैफिक सुगम हो सके।उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब नर्मदा–क्षिप्रा लिंक बनाया गया, अब नर्मदा–बेतवा को जोड़कर विदिशा, रायसेन और आसपास के क्षेत्र को सिंचाई, पेयजल और औद्योगिक विकास के नए अवसर मिलेंगे, साथ ही बेतवा के सौंदर्यीकरण, घाट, अंडरग्राउंड वायरिंग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रायसेन मेडिकल कॉलेज जैसे कार्यों से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

विकास की भूख कभी खत्म नहीं होती– शिवराज, गडकरी के प्रति आभार

चौहान ने कहा, “आज आपने 4,400 करोड़ रु . की सौगातें दी हैं, इसके लिए हृदय से अभिनंदन, लेकिन विकास की भूख कभी पूरी नहीं होती,” और विदिशा–रायसेन–सीहोर–खातेगांव–इछावर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए आगे भी नई परियोजनाएँ स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने नितिन गडकरी को “असंभव को संभव करने वाले, विकास और सड़क क्रांति के जनक” बताते हुए कहा कि विदिशा, रायसेन, सीहोर और खातेगांव की जनता उनकी इस उदार सौगात के लिए हृदय से आभारी है, जबकि गडकरी ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले पाँच वर्षों में मध्यप्रदेश को प्रगतिशील, समृद्ध और रोजगारपूर्ण प्रदेश बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

राजनाथ सिंह से लेकर अब गडकरी तक सौगातें

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जब वे सांसद थे, तभी से रायसेन–विदिशा क्षेत्र से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग निकालने के लिए लगातार प्रयासरत रहे, जिसकी स्वीकृति पूर्व सड़क परिवहन मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकाल में मिली और आज नितिन गडकरी के नेतृत्व में उसका अद्भुत निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंदौर–हरदा–बैतूल वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और भोपाल से जबलपुर जाने वाले जेजे रोड को जोड़ने वाले मार्ग, जो खातेगांव, भेरुंदा, बुधनी और ओबेदुल्लागंज से होकर गुजरता है, को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराने की मांग भी उसी समय की थी, जो अब पूरी हो चुकी है। श्री चौहान ने यह भी रेखांकित किया कि सीआरएफ से देहगांव–बरेली सड़क का निर्माण हो चुका है और आज विदिशा, रायसेन, खातेगांव, बुधनी और इछावर राष्ट्रीय राजमार्गों, बाईपास और नई सड़कों के कारण एक अद्भुत विकसित क्षेत्र के रूप में उभर रहे हैं।

विदिशा के लिए रिंग रोड और 4,000 करोड़ रु. का उत्तरी बायपास

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विदिशा के लिए मांग किए गए दक्षिणी बायपास का काम उन्होंने हेलीकॉप्टर से देखा है और उसके उद्घाटन के लिए वे स्वयं आएंगे। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि उसी समय उत्तरी बायपास का भी भूमिपूजन किया जाएगा और लगभग 4,000 करोड़ रु. की लागत से इसे भी विदिशा के लिए विकसित किया जाएगा, जिससे शहर चारों ओर से मजबूत रिंग रोड नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

ग्वालियर–भोपाल–नागपुर ग्रीन हाईवे और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 40,000 करोड़ रु. की लागत से ग्वालियर–भोपाल–नागपुर का ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई करीब 650 किलोमीटर होगी और इससे दिल्ली–ग्वालियर की यात्रा लगभग साढ़े चार घंटे तथा ग्वालियर–नागपुर की यात्रा में लगभग आठ घंटे की बचत होगी। उन्होंने सिरोंज–महलुआ–बीना मार्ग, जबलपुर–उज्जैन–अंबिकापुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, खंडवा–हरदा–नर्मदापुरम–पिपरिया–नरसिंहपुर–जबलपुर रोड, नसरुल्लागंज–बुधनी फोर लेन, विदिशा उत्तरी बाईपास तथा 50 सड़कों के लिए 4,500 करोड़ रु. के वन टाइम इंवेस्टमेंट सहित अनेक मार्गों की स्वीकृति और रायसेन में मेडिकल कॉलेज स्थापना की भी प्रबल मांग रखते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह शिवराज सिंह चौहान और उनके संसदीय क्षेत्र के विकास के साथ खड़ी है।

भव्य रोड शो और ऐतिहासिक शिलान्यास के साक्षी बने विदिशावासी

समारोह के पहले, दोपहर में बड़ा बाजार से जयप्रकाश मंच तक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो हुआ, जिसने ऐतिहासिक उत्सव का रूप ले लिया। फूलों की बारिश और नारों के बीच जनता ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदिशावासी उपस्थित थे, वहीं अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments