http://Bill Gates and Smriti Irani will be seen in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Bill Gates in Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में हाल ही में दो पुराने और फेमस किरदारों की वापसी हुई थी। साक्षी तंवर (पार्वती) और किरण करमाकर (ओम) ने शो में कैमियो किया। अब इस शो में एक और बड़ी शख्सियत की एंट्री की खबर आ रही है। दिलचस्प बात वो हैं माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स।
Sandhyamidday@ क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में बिल गेट्स की एंट्री पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा स्मृति ईरानी भी शो में दिखेंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स शो में वीडियो कॉल के ज़रिए नजर आएंगे। वे शो की लीड किरदार तुलसी (स्मृति ईरानी) से बात करते दिखेंगे। यह सीन करीब तीन एपिसोड तक चलेगा। इस कहानी का मकसद है गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करना।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इस तरह के सामाजिक कामों में पहले से ही जुड़ा हुआ है, इसलिए यह सहयोग आसान रहा। स्मृति ईरानी चाहती थीं कि शो के ज़रिए समाज में अच्छे मैसेज जाएं।
स्मृति ईरानी ने बताया कि इस शो में महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों जैसे बॉडी शेमिंग (शरीर को लेकर ताने) और उम्र बढ़ने को भी दिखाया गया है। उनका कहना है कि ये बातें हर महिला की ज़िंदगी में आती हैं और इन्हें समझना जरूरी है। साथ ही, शो में पुरुषों की समस्याओं को भी जगह दी गई है।
कब और कहां देखें शो?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को एकता कपूर ने बनाया है। यह शो हर रात 10:30 बजे Star Plus चैनल पर आता है, और इसके एपिसोड बाद में JioHotstar पर भी देखे जा सकते हैं। यह शो 25 साल बाद दोबारा टीवी पर लौटा है।

