http://In Chhattisgarh, 63 Maoists, including 36 with bounties on their heads, surrendered, showing the impact of dialogue over violence.
सीएम विष्णुदेव बोले- बंदूक नहीं, संवाद-विकास ही स्थाई समाधान
पत्रिका ब्यूरो, नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर के दंतेवाड़ा पूना-मारगेम में 36 ईनामी सहित 63 माओवादियों ने आत्म-समर्पण किया है। इनमें 18 महिलाएँ और 45 पुरुष शामिल हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा सम्मानजनक पुनर्वास, कौशल प्रशिक्षण, आजीविका और सामाजिक पुनर्स्थापन की समुचित व्यवस्था दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में स्थायी रूप से स्थापित हो सकें। उन्होंने कहा कि बस्तर अब भय नहीं, भविष्य की भूमि बन रहा है, जहां शांति, सुशासन और विकास मिलकर एक स्वर्णिम कल की नींव रख रहे हैं।
बंदूक नहीं, संवाद असरदार

