back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeStateMadhya Pradeshछग में 36 ईनामी सहित 63 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, बंदूक की...

छग में 36 ईनामी सहित 63 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, बंदूक की जगह संवाद का दिख रहा असर

http://In Chhattisgarh, 63 Maoists, including 36 with bounties on their heads, surrendered, showing the impact of dialogue over violence.

सीएम विष्णुदेव बोले- बंदूक नहीं, संवाद-विकास ही स्थाई समाधान

पत्रिका ब्यूरो, नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर के दंतेवाड़ा पूना-मारगेम में 36 ईनामी सहित 63 माओवादियों ने आत्म-समर्पण किया है। इनमें 18 महिलाएँ और 45 पुरुष शामिल हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा सम्मानजनक पुनर्वास, कौशल प्रशिक्षण, आजीविका और सामाजिक पुनर्स्थापन की समुचित व्यवस्था दी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में स्थायी रूप से स्थापित हो सकें। उन्होंने कहा कि बस्तर अब भय नहीं, भविष्य की भूमि बन रहा है, जहां शांति, सुशासन और विकास मिलकर एक स्वर्णिम कल की नींव रख रहे हैं।

बंदूक नहीं, संवाद असरदार

विष्णुदेव कहा कि यह केवल आत्म-समर्पण नहीं, बल्कि विश्वास, परिवर्तन और नए जीवन की ओर सार्थक कदम है। केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से यह सिद्ध हुआ है कि बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान हैं। छत्तीसगढ़ की सुशासन सरकार की सटीक नीति और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण के कारण आज नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है। माओवादी नेक्सस का प्रभावी विघटन हो चुका है। दंतेवाड़ा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments