back to top
Friday, October 24, 2025
spot_img
HomeEntertainmentडबल मीनिंग trending का धंधा : डबल मीनिंग बातें करके महीने का...

डबल मीनिंग trending का धंधा : डबल मीनिंग बातें करके महीने का कमाती है 20 लाख

http://This influencer earns 2 million rupees a month by speaking double meanings? She does this at the age of 21.

Sandhyamidday@Mewdelhi@ देश में डबल मीनिंग का धंधा अनादि काल से चल रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया के जमाने में डबल मीनिंग की trending ने छोटी-छोटी लड़कियों को भी लाखों-करोड़ों रुपये बैंक अकाउंट में लाने का मौका दे दिया है। यंग गर्ल्स इससे खूब पैसे भी कमा रही है।

डिजिटल क्रिएटर और ‘India’s Biggest Snack Explorer’ के नाम से मशहूर मुस्कान कारिया इंफ्लुएंसर की दुनिया में नामी चेहरा है। उनकी कमाई इन दिनों खूब सुर्खियों में है।

इंटरनेट पर उन्हें ‘I Bet You Didn’t Know This Girl’ नाम से जाना जाता है। हाल ही में लोग उनकी कमाई को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि मुस्कान हर महीने 20 लाख रुपये से ज्यादा कमा रही हैं। Reddit पर मचा हंगामा दरअसल, यह चर्चा Reddit के एक ग्रुप r/InstaCelebsGossip से शुरू हुई, जहां यूजर्स इंडियन यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के बारे में बात करते हैं। वहां एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसका टाइटल था- ‘Muskan Karia earns more than Rs.20Lakhs PER MONTH?’ यानी ‘क्या मुस्कान कारिया हर महीने 20 लाख रुपये से ज्यादा कमा रही हैं?’

इस पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि ये सब्सक्रिप्शन काउंट सही है या खरीदा गया है, लेकिन क्या सच में 5000 से ज्यादा लोग हर महीने 400 रुपये सिर्फ उसे जूस पीते देखने के लिए दे रहे हैं?’ इस पोस्ट में मुस्कान कारिया के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था, जिसमें दिख रहा था कि उनके एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए लोग 399 रुपए महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और उनके 5000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

हालांकि, जब कोई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर सब्सक्राइब करने की कोशिश करता है, तो वहां कीमत थोड़ी कम यानी 390 रुपए दिखती है और सब्सक्राइबर काउंट नहीं दिखाया जाता। यही नहीं, यूट्यूब पर भी हैं काफी पॉपुलर मुस्कान कारिया का यूट्यूब चैनल भी बेहद पॉपुलर है। अक्टूबर 2025 तक उनके चैनल पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज और करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। सोशल ब्लेड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके चैनल की सटीक कमाई की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे व्यूज और एंगेजमेंट वाले चैनल्स आमतौर पर 80,000 से 4 लाख तक की महीने कमाई करते हैं।

मुस्कान का सफर 21 साल की मुस्कान कारिया महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में कदम रखा। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फुल-टाइम काम शुरू किया और अब वह एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं।

उनकी पहचान ‘I bet you didn’t know this’ कैचफ्रेज से होती है, जो उनके हर वीडियो में सुनाई देता है। स्नैक्स और फूड रिव्यू से शुरू हुआ उनका सफर आज करोड़ों व्यूज तक पहुंच चुका है। हालांकि, कई लोग मुस्कान के कंटेंट को क्रिंज मानते हैं और साथ ही अश्लील भी। क्योंकि कई बार उनके फूड को रिव्यू करने का तरीका काफी डबल मीनिंग होती हैं।

जब लोगों ने उनकी कमाई पर सवाल उठाए, तो मुस्कान ने खुद यूट्यूब लाइव स्ट्रीम में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग उनके काम में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन असली फोकस हमेशा उनके कंटेंट पर होना चाहिए, ना कि पैसों पर।

सिर्फ मुस्कान ही नहीं, ऐसी लाखों यंग गर्ल्स है, जो अब सोशल मीडिया पर डबल मीनिंग बातें करके पैसा कमाने में लगी है। कभी रील बनाकर तो कभी अन्य प्रकार के वीडियो बनाकर वह लोगों को लुभाती है और अपनी पोस्ट पर अधिक समय तक रोकने का प्रयास करती है। बदले में उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments