back to top
Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeWomanमहिलाओं के लिए वियाग्रा- सेक्स ड्राइव : यह कैसे काम करती है और...

महिलाओं के लिए वियाग्रा- सेक्स ड्राइव : यह कैसे काम करती है और क्या यह सुरक्षित है?

http://What Medicine Helps a Woman’s Sex Drive?

लेडी एरा एक दवा है जो महिलाओं में कम यौन इच्छा के इलाज के लिए बनाई गई है। वियाग्रा की तरह, लेडी एरा में भी मुख्य घटक सिल्डेनाफिल है। सिल्डेनाफिल योनि में रक्त प्रवाह बढ़ा सकता है जिससे चिकनाई की कमी और संवेदनशीलता में कमी जैसी समस्याओं में मदद मिल सकती है।

Sandhyamidday@Viagra for women: पुरुषों में लो सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के लिए वियाग्रा (viagra) उपलब्ध है। ठीक उसी तरह महिलाओं में भी सेक्स की कम होती इच्छा को बढ़ाने के लिए वियाग्रा (Female viagra pill) मार्केट में मिलता है। महिलाओं के लिए उपलब्ध वियाग्रा की गोली को फ्लिबैनसेरिन पिल (Flibanserin pill) कहते हैं। इसे फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की तरफ से अप्रूवल दिया गया है। पुरुषों की वियाग्रा पिल से महिलाओं के लिए उपलब्ध फ्लिबैनसेरिन वियाग्रा पिल काफी अलग होती है। हालांकि, लो सेक्स ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए इसका अधिक सेवन करना हानिकारक भी हो सकता है। जानिए, इस सेक्स वियाग्रा गोली के फायदे, साइड इफेक्ट्स (viagra for women benefits and side effects), कैसे करती है काम…

महिलाओं में कामेच्छा की कमी के कारण

आमतौर पर महिलाओं की कामेच्छा (causes of low Libido in women in hindi) कई कारणों से कम होती है। वर्क प्रेशर, रिश्तों में तनाव, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज जैसी समस्याएं सेक्स इच्छा में कमी ला देती हैं। हालांकि, कुछ शोध यह भी कहते हैं कि लगभग 10 प्रतिशत महिलाओं में हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर (HSDD) के कारण भी सेक्स ड्राइव में कमी आ जाती है। ऐसी ही महिलाओं के लिए यह सेक्स वियाग्रा पिल (viagra for women in hindi) तैयार की गई है।

सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने के लिए महिलाएं सोच-समझकर करें वियाग्रा गोली का सेवन, हो सकते हैं ये साइड एफेक्ट्स

Woman sex drive

Viagra for women: कैसे करती है वियाग्रा गोली काम?

यदि आपकी लिबिडो यानी कामेच्छा में कमी आ गई है, तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर ही फ्लिबैनसेरिन पिल का सेवन करें। इस गोली को हर दिन रात में लेनी होती है। इस दवा को खाते ही मस्तिष्क में न्यूरोट्रांस्मीटर की एक्टिविटी सक्रिय हो जाती है। इससे कामोत्तेजना भी बढ़ती है। फ्लिबैनसेरिन पिल के अलावा कई अन्य दवाओं और इंजेक्शन के जरिए सेक्सुअल समस्याओं को दूर किया जाता है। ये दवाएं सेक्स के प्रति इच्छा और मूड को बढ़ाने का काम करती हैं।

वियाग्रा गोली के फायदे (Benefits of viagra pills)

हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर (HSDD) के कारण महिलाओं में सेक्स के प्रति दिलचस्पी कम होने लगती है। सेक्स वियाग्रा पिल के सेवन (viagra for women) से इस समस्या को ठीक किया जा सकता है। कई महिलाओं में मेनोपॉज के कारण भी सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है। वियाग्रा की गोली का इस्तेमाल मेनोपॉज से पहले होने वाली कामेच्छा में कमी की समस्या (women sexual problem) को ठीक करने के लिए किया जाता है। यदि आपके अंदर भी लो सेक्स ड्राइव, सेक्सुअल एक्ट में कमी नजर आ रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें और इसके कारणों को जानने की कोशिश करें।

It’s very important

शराब का सेवन करने के बाद ना खाएं वियाग्रा पिल (viagra)।

पहले से कोई दवा खाती हैं, तो फ्लिबैनसेरिन का सेवन करना घातक हो सकता है।

लो ब्लड प्रेशर में सेक्स वियाग्रा गोली लेने से बचें।

18 वर्ष की कम उम्र की महिलाएं ना करें इसका सेवन।

ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त ना करें वियाग्रा गोली का सेवन।

डिप्रेशन और किसी अन्य मानसिक बीमारी में सेक्स वियाग्रा गोली खाने की मनाही होती है।

सेक्स वियाग्रा गोली खाने के दुष्प्रभाव (Side effects of viagra pills)

बेशक आप हाइपोएक्टिव सेक्सुअल डिजायर डिसऑर्डर (HSDD) को ठीक करने के लिए सेक्स वियाग्रा पिल का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करती हैं, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं। महिलाओं में इससे एलर्जिक रिएक्शन होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही निम्न साइ़ड एफेक्ट्स भी नजर आ सकते हैं-

स्किन से जुड़ी एलर्जी जैसे हाइव्स (Hives) हो सकती है।

सांस लेने में परेशानी महसूस करना।

चेहरे और गले में सूजन की समस्या।

चक्कर आना और थकान महसूस करना।

मितली, उल्टी होना।

नींद में कमी।

सिरदर्द रहना।

दिल की गति का कम होना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments