http://PM Modi’s mantra resonated with the nation, and ‘Pariksha Pe Charcha’ set a new record.
- 4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड
Sandhyamidday@नईदिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा का मंत्र पूरे देश को भाया है। इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि इस साल होने वाले कार्यक्रम के लिए 4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह पिछले साल के रजिस्टे्रेशन के रिकार्ड को तोडक़र बनाया गया नया रिकार्ड है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा में चार करोड़ से ज्यादा रजिस्टे्रशन हो चुके हैं। इस साल के रजिस्टे्रशन ने पिछले वर्ष के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (3.56 करोड़ पंजीकरण) को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा महज एक वार्षिक संवाद से कहीं अधिक एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में तब्दील हो गयी है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं के लिए तनावमुक्त वातावरण का निर्माण करना है।
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा 2026 में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है, छात्र प्रधानमंत्री मोदी के आत्मविश्वास, एकाग्रता और स्वास्थ्य पर दिए गए व्याख्यान से परीक्षा संबंधी तनाव को कम कर सकते हैं। अब भी इसके रजिस्टे्रेशन चल रहे हैं, इस कारण और रजिस्टे्रशन बढऩे का अनुमान है।

