http://Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath met with Prime Minister Narendra Modi on Monday.
- 2027 के विधानसभा चुनाव, मंत्रिमंडल फेरबदल व संगठनात्मक ढ़ांचे पर चर्चा संभावित
नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस 55 मिनट की मुलाकात में सीएम योगी ने पीएम के साथ मिलकर आगे के 20 महीनों की प्लानिंग पर चर्चा की। माना जा रहा है कि नवंबर 2027 में होने विधानसभा चुनाव, उसके मद्देनजर जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के संगठनात्मक ढ़ांचे को लेकर चर्चा हुई है। इसमें उत्तरप्रदेश के चुनाव को लेकर अभी से पूरी बिसात बिछना है, जिसके लिए अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 11:30 बजे दिल्ली पहुंचे और सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली, जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार, विकास योजनाओं की प्रगति और आगामी 2027 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर गहन मंथन हुआ. इस दौरे को राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे में बड़े फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. योगी को भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात को लेकर भी अटकलें हैं। नितिन नबीन से मुलाकात में उत्तरप्रदेश के आगे के संगठनात्मक फेरबदल व चुनाव के हिसाब से अहम मुद्दों पर चर्चा होना माना जा रहा है।