मध्य प्रदेश में इस साल बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने वाला है। टॉप लेवल के 12 आईएएस और आईपीएस दिसंबर तक रिटायर हो जाएंगे। डीजीपी और मुख्य सचिव का भी रिटायरमेंट इसी साल होने वाला है। आचार संहिता हटते ही सीएम मोहन यादव बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
- एमपी में ब्यूरोक्रेसी में होगा बदलाव
- आचार संहिता के बाद एक्शन लेंगे सीए
- इस साल 22 टॉप अधिकारी हो रहे हैं रिटायर
- एमपी की मुख्य सचिव और डीजीपी भी होंगे रिटायर
मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। आचार संहिता हटते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ब्यूरोक्रेसी में बदलाव करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अगले 6 महीने के भीतर प्रदेश के 22 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसर रिटायर होने वाले हैं।
खास बात यह है प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव वीरा राणा और पुलिस के मुखिया सुधीर सक्सेना भी रिटायर हो जाएंगे। इस साल दिसंबर तक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) और कमिश्नर स्तर के 11 आईएएस और डीजी, एडीजी व आईजी स्तर के 11 आईपीएस अधिकारी रिटायर होंगे।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव वीरा राणा मार्च 2024 में रिटायर होने वाली थीं, लेकिन चुनावों को सामने देखते हुए उन्हें 6 माह का एक्सटेंशन मिला था। अगर अब उन्हें आगे विस्तार नहीं दिया गया तो अब वे 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो जाएंगी। सरकार को नया सीएस खोजना पड़ेगा। पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (डीजीपी) नवंबर 2024 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
2024 में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ आईएएस
वीरा राणा सितंबर में, एसीएस संजय बंदोपाध्याय अगस्त में, केंद्र में पदस्थ आशीष उपाध्याय सितम्बर में, एसीएस एके राय मई में, एसीएस मलय श्रीवास्तव नवम्बर में, केंद्र में पदस्थ पंकज राग अक्टूबर में, कमिश्नर गोपाल चंद्र डाड जून में, सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव जून में, सचिव राकेश सिंह मई में, सचिव शशि भूषण सिंह जून में, सचिव अमरपाल सिंह अक्टूबर में।
2024 में रिसटायर हो रहे आईपीएस
डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर महीने में, स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा आज रिटायर हो गए, स्पेशल डीजी संजय झा जुलाई में, स्पेशल डीजी सुषमा सिंह सितंबर में, स्पेशल डीजी डॉ अशोक अवस्थी जून में, एडीजी अनुराधा शंकर सिंह मई में, एडीजी बीबी शर्मा अप्रैल में, एडीजी राजेश गुप्ता सितंबर महीने में, एडीजी अनिल गुप्ता अक्टूबर में, आईजी आरआरएस परिहार जून में, आईजी आरके हिंगणकर अक्टूबर में रिटायर होंगे।