ओटीटी स्पेस में तमाम मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज मौजूद हैं। अब सोनीलिव पर 36 डेज आई है जिसकी कहानी एक कत्ल पर आधारित है। नेहा शर्मा ने शो में लीड रोल निभाया है। उनके साथ कई जाने-माने कलाकार हैं। इसकी कहानी गोवा में दिखाई गई है जहां एक पॉश सोसाइटी में चार परिवार रहते हैं मगर जब नेहा का किरदार वहां पहुंचता है तो सबकी लाइफ ऊपर-नीचे हो जाती है।
ब्रिटिश मर्डर मिस्ट्री सीरीज ’35 डेज’ का हिंदी रूपांतरण ’36 डेज’ सोनीलिव पर रिलीज हो गया है। आठ एपिसोड्स की सीरीज एक कत्ल के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, यह इनवेस्टिगेटिव सीरीज नहीं है, जिसमें कातिल तक पहुंचने के लिए जांच की जाए, बल्कि कत्ल के लिए जिम्मेदार हालात को दिखाती है और इसी क्रम में सस्पेंस का जाल बुनती है।
इस शो का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है, जो पहले भी कई जाने-माने ब्रिटिश शोज के हिंदी रूपांतरण ओटीटी स्पेस में ला चुका है। इनमें क्रिमिनल जस्टिस, माइंड द मल्होत्राज, द ऑफिस, मिथ्या, द रूद्र- एज ऑफ डार्कनेस शामिल हैं और अब 36 डेज इस लिस्ट में जुड़ गया है।
हॉरर थ्रिलर छोरी बनाने वाले विशाल फूरिया निर्देशित शो में नेहा शर्मा, पूरब कोहली, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी और अमृता खान्विल्कर समेत कई चर्चित कलाकार हैं। ’36 डेज’ की महफिल जमने में थोड़ा वक्त लगता है। शुरुआती रफ्तार धीमी है, मगर क्लाइमैक्स की ओर ट्विस्ट्स और टर्न्स चौंकाते हैं।