back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingअयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद, 25 वॉच टावर बनेंगे,...

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद, 25 वॉच टावर बनेंगे, चारों ओर बनेगी मजबूत बाउंड्री वॉल

http://Security at the Ram Temple in Ayodhya will be further strengthened; 25 watchtowers will be built within the complex, and high-tech security equipment will also be installed.

Sandhyamidday@अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत चारों ओर मजबूत बाउंड्री वालों बनाई जाएगी। वहीं सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 25 वॉच टावर बनाए जाएंगे।  इसके अलावा अलग से सुरक्षा कर्मियों के बैठने, निगरानी और आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए चौकियाँ बनेंगी।

सुरक्षा के लिए 25 से अधिक वॉच टावर बनाए जाएंगे, जिनमें आधुनिक तकनीक से लैस उपकरण लगाए जाएंगे। राम मंदिर की सुरक्षा के लिए कई ऐसे उपाय किए जा रहे हैं, जिन्हें गोपनीय रखा जा रहा है।

बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव सहित कार्यदायी संस्थाओं के इंजीनियर मौजूद रहे। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि राम मंदिर की सुरक्षा पूरी तरह अभेद्य होगी। मंदिर परिसर के चारों ओर बनाई जा रही लगभग चार किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस बाउंड्रीवॉल में सुरक्षा की दृष्टि से अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं, जिससे मंदिर की निगरानी और सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सके।

गेट नंबर 11, जिसे आदि शंकराचार्य द्वार के नाम से जाना जाता है, उसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इस गेट पर आधुनिक सुरक्षा उपकरण भी स्थापित कर दिए गए हैं। इसी सप्ताह इस द्वार को खोल दिया जाएगा। जल्द ही गेट नंबर तीन का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। मंदिर के चारों ओर चार किलोमीटर में बन रही बाउंड्रीवॉल और वॉच टावर के डिजाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले निर्माण कार्यों का एक मॉक ट्रायल भी बाउंड्रीवॉल के उत्तरी दिशा में हुआ। मार्च 2026 तक राम मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कार्यदायी संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे होंगे। एलएंडटी और टाटा कंसलटेंसी का भी काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। अस्थायी मंदिर को विकसित करने व हुतात्माओं की स्मृति में निर्माणाधीन स्मारक भी मार्च तक पूरा हो जाएगा। यात्रियों के सामान रखने के हॉल का निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा।


कैंसर अस्पताल के निर्माण पर भी चर्चा
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले 300 बेड के आधुनिक चिकित्सालय और टाटा फाउंडेशन की ओर से प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार घोष भी शामिल हुए। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं के साथ अयोध्या के नागरिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments