Sandhyamidday@bhopal@ मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई। यह प्रेसवार्ता विकसित भारत जी राम जी विधेयक की खूबियां बताने के लिए बुलाई गई थी, लेकिन इसमें इंदौर के भागीरथपुरा में हुई मौतों का मुद्दा उठ गया। इंदौर के भागीरथपुरा में पीने का पानी पीने से 17 मौतें हो चुकी है, इस पर सवाल हुआ तो सीएम डॉक्टर यादव ने कहा कि मौत के आंकड़ों की संख्या अभी फाइनल नहीं है।
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मृतकों के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि जो संख्या है वह फाइनल नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर और नगर निगम में जो मृतक का रजिस्ट्रेशन होता है उसके आधार पर जो संख्या आएगी उसी के आधार पर राहत राशि परिजनों को दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “मैं बड़ी विनम्रता के साथ ये कहता हूं कि हमारे लिए तो एक भी व्यक्ति की जान जाना भी अत्यंत कष्टकारी है.”
इंदौर मामले में मृतकों की संख्या फाइनल नहीं: सीएम
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से पेश किए गए मृतकों के आंकड़े से जुड़े सवाल को लेकर स्पष्ट कर दिया कि हम आंकड़े नहीं देख रहे हैं. हमारे लिए तो एक व्यक्ति की मृत्यु भी अत्यंत पीड़ादायक है. सीएम ने कहा कि “सभी मृतकों के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी. नगर निगम में जो मृत्यु का रजिस्ट्रेशन होता है, उस आधार पर भी राहत राशि दी जाएगी.”

