back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingScindia impact : ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट...

Scindia impact : ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट मंज़ूर

http://scindia impact,Road tax exemption on automobiles approved at Gwalior Trade Fair.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट को दी मंज़ूरी

सिंधिया की पहल से ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट मंज़ूर

ग्वालियर–चंबल अंचल सहित समूचे मध्य प्रदेश के व्यापार और आमजन को बड़ी राहत

sandhyamidday@भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विश्व-प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल खरीद पर रोड टैक्स में छूट देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंज़ूरी प्रदान की गई।

यह निर्णय ग्वालियर–चंबल अंचल के व्यापार, उद्योग और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। सिंधिया ने ग्वालियर व्यापार मेले की ऐतिहासिक विरासत, उसके आर्थिक महत्व तथा क्षेत्रीय विकास में उसकी भूमिका को रेखांकित करते हुए ऑटोमोबाइल क्षेत्र को विशेष प्रोत्साहन देने पर बल दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए कैबिनेट ने यह जनहितैषी फैसला लिया।

विरासत और विकास का प्रतीक है ग्वालियर व्यापार मेला
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी। एक सदी से अधिक की यात्रा में यह मेला एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित व्यापार मेलों में शामिल हो चुका है तथा स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्योगों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में स्थापित हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कहा यह कदम ग्वालियर–चंबल अंचल के आर्थिक विकास, व्यापार विस्तार और जनकल्याण को नई मजबूती प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments