शिवराज सिंह चौहान बनें देश के PM’ कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने ऐसा क्यों कहा?
bhopal: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. इस मांग का समर्थन कांग्रेस नेताओं ने तक कर दिया है.

bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. विदिशा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर केंद्र में एनडीए की सरकार बनती है तो उन्हें पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि चौहान को बड़ा मंत्रालय मिल सकता है. तो वहीं इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है.
क्या बोले कांग्रेस नेता उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मोदी जी को लोग अजेय समझ रहे थे इसलिए पूरी ताक़त हराने में नही लगाया वर्ना क़रीब ड़ेढ़ लाख की जीत को हार में बदलना मुस्किल नही था।जिसके नेतृत्व में पूरा चुनाव NDA का लड़ा वो इतने कम से जीते वो कैसा नेता? शिवराज सिंह चौहान क़रीब 8 लाख वोट से जीते तो इनको या नितिन गड़करी या अमित शाह जैसे लोगों को पीएम बनाना चाहिए, यह मेरा निजी सुझाव है. चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार भी पीएम की दावेदारी कर सकते हैं. आई के गुजराल और चंद्र शेखर सिंह अकेले एमपी होते पीएम बनें थे कि नही”?