back to top
Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeLifestyleइंदौर के नाइट कल्चर पर CM ने लगाया ब्रेक

इंदौर के नाइट कल्चर पर CM ने लगाया ब्रेक

24 घंटे बाजार खुलने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त

bhopal. मध्य प्रदेश के इंदौर का प्रसिद्ध नाइट कल्चर पर सीएम मोहन यादव ने ब्रेक लगा दिया है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर आशीष सिंह ने नाइट कल्चर यानि बाजार और मॉल रात में तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इंदौर में नाइट कल्चर बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के इंदौर का प्रसिद्ध नाइट कल्चर पर सीएम मोहन यादव ने ब्रेक लगा दिया है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर आशीष सिंह ने नाइट कल्चर यानि बाजार और मॉल रात में तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नाइट कल्चर बंद होने की पुष्टि की है.

 

इंदौर में बीआरटीएस के आसपास खाने पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल के 24 घंटे खुले रहने का आदेश जिला प्रशासन ने तत्काल वापस ले लिया है. यानि यह नाइटलाइफ कल्चर अब बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे. इस पर सीएम मोहन यादव ने इस आदेश को रिवाइज करने के आदेश दिए हैं.

 

जिसके बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. वही सीएम के निर्देश पर नाइट कल्चर बंद होने की पुष्टि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पत्रकार वार्ता में कर दी है. गौरतलब है की इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध के पीछे यहां की नाइट लाइफ कल्चर को जिम्मेदार माना जा रहा है.

बीआरटीएस का 12 किलोमीटर का इलाके में सब कुछ रहेगा बंद

नाइटलाइफ कल्चर के तहत इंदौर के बीआरटीएस में 12 किलोमीटर के इलाके में सब कुछ खुला रहता था. जहां पर करीब 200 आईटी कंपनियों के ऑफिस हैं. यहां पर आसपास की दुकानों को 24 घंटा खुला रखने की अनुमति दी गई है. लेकिन इसकी आड़ में शहर में लगातार अपराध पनप रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर के नाइटलाइफ कल्चर को बंद करने निर्देश दिए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments