नई दिल्ली: आलिया भट्ट बॉलीवुड की एक उम्दा और कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस में से एक हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से आईं एक्ट्रेस इंडस्ट्री के बारे में बहुत अच्छे से समझ रखती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने ही को-स्टार से डरी-डरी रहती थीं.
साल 2014 में रणदीप हु़ड्डा और आलिया भट्ट की फिल्म ‘हाइवे’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणदीप ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म में अपने एक्टिंग टैलेंट से फैंस को हैरान कर दिया था.
कौन है वो हीरो जिससे डरी रहती थी आलिया
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी हाइवे फिल्म के हीरो रणदीप हुडडा ही वो शख्स हैं जिनसे आलिया भट्ट बेहद डरती थीं. उन्होने शूटिंग के दौरान करीब 25 दिनों तक रणदीप हुड्डा से बात नही की थी. दरअसल एक इंटरव्यू में खुद रणदीप हुड्डा ने इस मजेदार बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट उनसे बहुत डरती थीं, लेकिन उन्होंने कभी आलिया का डर दूर करने की कोशिश नहीं कि क्योंकि वो चाहते थे कि आलिया अगर डरी हुई रहती है तो वह कैरेक्टर में एकदम असली नजर आएगा.अपने किरदार को वो अच्छे से प्ले कर पाएंगी.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए अपने एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया कि वह हाईवे फिल्म में आलिया भट्ट को रणदीप ने किडनेप कर लिया था. फिल्म में भी उन्हें रणदीप हुड्डा से डरा हुआ ही दिखाना था.इस फिल्म की शूटिंग देश के 6 अलग-अलग राज्यों में की गई. फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश,और कशमीर में की गई थी.