नई दिल्ली. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से गुजर रही हैं. हालांकि, वह पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं. उनका इलाज भी शुरू हो गया है और वह इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने खूबसूरत बाल कटवा दिए, क्योंकि कीमोथेरेपी के दौरान मरीज के बाल झड़ने लगते हैं. इस बीच हिना खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी इमोशनल कर देने वाला है.
दरअसल, हिना खान का ये वीडियो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11′ का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान अपने बालों को लेकर बात कर रही हैं. वह कहती हैं कि अगर ये लोग मेरे बाल काटेंगे, तो मुझे बहुत दुख होगा, क्योंकि मैं पिछले एक साल से अपने बालों को बढ़ा रही हूं.’
बाल काट देने पर खूब रोई थीं हिना खान
इसके बाद वीडियो में देखने को मिलता है कि ‘बिग बॉस’ के घर में बंदगी कालरा एक टास्क के लिए हिना खान के बालों को काटती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान हिना खान बहुत इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. हिना खान ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हिना खान ने खुद काटे अपने बाल
हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बालों को काटती हुई नजर आई थीं. हिना खान के बालों को कटता देख उनकी मां के रोने की आवाज भी सुनाई देती है. हिना खान ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘आप पीछे से मेरी मां की कश्मीरी जुबान (मुझे दुआएं देते हुए) सुन सकते हैं. वह अपने आप को एक ऐसी चीज के लिए तैयार कर रही हैं, जिसे बारे में उन्होंने कभी सोचने की भी हिम्मत नहीं की थी. जब हमारा दिल टूटता है, तब हम सब के पास खुद को संभालने के ऐसे जरिए नहीं होते हैं.’