नई दिल्ली. बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपने टैलेंट का डंका बजा चुकीं प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. पति निक जोनास और बेटी संग भी फोटो शेयर करने का वह कोई मौका नहीं छोड़ती. हाल ही में भी प्रियंका चोपड़ा जोनास नेबेटी के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास संग नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका ने अपने करियर में जिस तरह बड़ा मुकाम हासिल किया, ठीक उसी तरह अपनी पर्सनल लाइफ में भी वह बैलेंस बनाना बखूबी जानती हैं. अपने बिजी शेड्यूल में भी वह अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है और बताया है कि किसका वह 42 घंटों से इंतजार कर रही थीं.
दिल जीत लेगी प्रियंका की ये पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में भी प्रियंका ने एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई गई है. प्रियंका ने अपनी बेटी मालती संग अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी को दुलार करती नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दो दिन में दुनिया भर में 42 से ज्यादा घंटों के सफर के बाद, मुझे बस यही चाहिए था.
2018 में निक संग रचाई थी शादी
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनास से शादी की थी. साल 2022 में सरोगेसी के जरिए उनके घर बेटी मालती का जन्म हुआ. जब से एक्ट्रेस की जिंदगी में उनकी बेटी आई हैं, तब से वह अपना सारा टाइम अपनी बेटी को ही देती हैं. अब 42 घंटे अपनी बेटी से दूर रहने का दर्द भी उनकी पोस्ट में साफ नजर आ रहा है.