नई दिल्ली. एक्स अपनी सर्विस के कथित उल्लंघनों और दुरुपयोग की जांच करने, या कानूनों या सरकारी अनुरोधों का अनुपालन करने के लिए कुछ यूजर्स के DM (डायरेक्ट मैसेज) को मैन्युअल रूप से रिव्यू कर रहा है. किम डॉटकॉम नाम से एक X यूजर ने सोमवार को इस पॉलिसी अपडेट को पोस्ट किया, जिसका एलन मस्क स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. ये प्लेटफार्म पर कंटेंट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करने की पॉलिसी के खिलाफ है.
मस्क ने रिप्लाई में कहा, ‘यह वर्तमान में अजीब तरीके से काम करता है (अगर आप इसे ऑन रखते हैं). हम इसके इस्तेमाल को आसान बनाने और ग्रुप मैसेज पर भी लागू करने पर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘एक्स ऑडियो और वीडियो कॉल ऑटोमैटिक रूप से एन्क्रिप्ट किए जाते हैं.’ कई यूजर्स ने X द्वारा डीएम की मैन्युअल रूप से रिव्यू करने पर चिंता जाहिर की है. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, ‘क्या यह मेरी गलती है या एलन, किम के सवाल को समझ नहीं पाए? किम सरकारी अनुरोध पर डीएम रिव्यू करने को लेकर चिंतित हैं.’ इससे पहले ये जानकारी मिली थी कि ‘X’ अब लाइवस्ट्रीमिंग के लिए भी यूजर्स को जेब ढीली करना पड़ेगा. एक्स ने कहा था कि लाइवस्ट्रीमिंग सुविधा जल्द ही सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगी. मतलब, सामान्य यूजर्स एक्स पर लाइवस्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे. यह बदलाव कब लागू होगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.