मध्यप्रदेश के अगले मुख्य सचिव के रूप में इन IAS अधिकारियों के नाम पर चर्चा हुई तेज! लेकिन ये नाम सबसे आगे
मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसे लेकर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में चर्चाएं तेज हो गई हैं. तकरीबन 6 सीनियर आईएएस अफसर हैं, जो इस रेस में बने हुए हैं. लेकिन एक नाम सबसे आगे है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि यही अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.
ये नाम हैं मुख्य सचिव की रेस की दौड़ में
अनुराग जैन, मोहम्मद सुलेमान, आशीष उपाध्याय, विनोद कुमार और जय नारायण कंसोटिया ये पांच नाम मुख्य सचिव की दौड़ में बताए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके ऊपर एक नाम है, जिसे लेकर मध्यप्रदेश में यह तय माना जा रहा है कि वही अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं. ये नाम है 1990 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा.
कौन हैं राजेश राजौरा
1990 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा वर्तमान में मुख्यमंत्री के एसीएस के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के तौर पर भी वे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों की जिम्मा भी राजेश राजौरा को सौंपा गया था. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनको सभी व्यवस्था से अवगत कराने वाले पहले अधिकारी भी राजेश राजौरा ही थे. ऐसी परंपरा रही है कि होने वाले मुख्य सचिव को पहले मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त कर दिया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री का एसीएस बनाना भी राजेश राजौरा को लेकर बड़े संकेत दे रहा है. जाहिर है कि इन्हीं सब कारणों की वजह से राजेश राजौरा का मध्यप्रदेश का अगला मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है.