नई दिल्ली. साउथ स्टार विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर तमिल फिल्म ‘महाराजा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और फिल्म पर भी ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया. ‘महाराजा’ विजय सेतुपति की की 50वीं फिल्म है, जो सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे कर चुकी है. सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ‘महाराजा’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की डिजिटल रिलीज की डेट भी सामने आ गई है.
अगर आप विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं, तो कोई बात नहीं. कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए क्योंकि आप इस मूवी का लुत्फ अपने घर पर ही बैठकर आराम से उठा पाएंगे. विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी ‘महाराजा’
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘महराजा’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विजय सेतुपति खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बताया गया कि ‘महाराजा’ 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी. यह मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.