कैसे बनी ‘दो बीघा जमीन’?

‘दो बीघा जमीन’ ऐसी फिल्म हैं, जिसने भारतीय सिनेमा में न सिर्फ एक नया अध्याय लिखा, बल्कि सामाजिक मुद्दों को भी बड़ी संजीदगी से उठाया।

बिमल रॉय को ‘दो बीघा जमीन’ एक इटैलियन फिल्म से इंस्पायर्ड थी। उन्हें इसे बनाने का आइडिया 1948 में आई विटोरियो डी सिका (Vittorio De Sica) की बाइसिकल थीव्स (Bicycle Thieves) देखने के बाद आया था। ये फिल्म एक गरीब परिवार की है, जिसमें घर का मुखिया काम करने के लिए पाई- पाई जोड़कर एक साइकिल खरीदता है, लेकिन काम के पहले दिन ही वो चोरी हो जाती है।