bhopal/indore. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रविवार को इंदौर के रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की है. अब ये नारा आंदोलन बन गया है. अब देश का हर एक शख्स अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां को नमन करने का काम कर रहा है. आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम के शुभारंभ के लिए भी जाना जाएगा. इंदौर मेट्रो, क्लीन सीटी बना. अब इंदौर ग्रीन सीटी के नाम से भी जाना जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पौध लागते हुए कहा कि इंदौर में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए जनता जुटी है. अब तक 5 लाख पौधे लग जा चुके है. मैं यहां से सेना के जवानों को भी नमन करता हूं. 5 करोड़ पौधे लगाने का काम सीएपीएफ के जवानों ने किया था. इस साल हम और 1 करोड़ पौधे लगाएंगे.
गृहमंत्री शाह बोले- पौधों का अपने बच्ची की तरह ध्यान रखना
केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले, ‘मत्स्य पुराने में कहा गया है कि 10 बेटों के बराबर एक पेड़ होता है. एक समय में पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाले पीढियों के लिए चिंता करिए. ओजोन लेयर ब्रेक हो रहा है. अब इस अभियान से पर्यावरण में काफी बदलाव आएगा. पूरे भारत को ऑक्सीजन देने का काम मध्य प्रदेश करता है. देश का 12 फीसदी फॉरेस्ट कवर mp में है. सरकार ने पर्यवारण की सुरक्षा के लिए कई काम किए जा रहे हैं.’