back to top
Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeEntertainmentShweta Tiwari को क्या-क्या सहना पड़ा,छलका दर्द

Shweta Tiwari को क्या-क्या सहना पड़ा,छलका दर्द

Shweta Tiwari का 2 टूटी शादियों पर छलका दर्द, बताया इंटर-कास्ट मैरिज में क्या-क्या सहना पड़ा, बेटी पलक बनी वजह!

Shweta Tiwari married 2 times: श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. हालांकि, 2007 में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से बेटी पलक हैं. राजा से तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों नहीं चली. कुछ ही सालों में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से श्वेता एक बेटा हुआ. अब काफी लंबे समय बाद श्वेता ने अपनी टूटी शादियों पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके साथ एक बार नहीं कई बार धोखा हुआ.

नई दिल्ली. 43 साल की चुकीं श्वेता तिवारी आज सिंगल मदर हैं. उन्होंने अपनी लाइफ में एक बार नहीं दो-दो बार शादियां की. हालांकि, उनकी दोनों ही शादियां बेहद बुरे तरीके से टूट गईं. उनकी दोनों शादियां मीडिया में काफी चर्चे में रही है. दोनों बार उन्हें अलग-अलग परिस्थियों से गुजरना पड़ा. उन्होंने बेहद दर्द और तकलीफ झेला. अब उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कई बार धोखा दिया गया है. हालांकि, उन्होंने समय के साथ इससे निपटना सीख लिया है.

श्वेता तिवारी का कहना है कि वह अपने परिवार में इंटर-कास्ट मैरिज करने वाली पहली महिला थीं. उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतों के बावजूद उन्होंने अपने पहले पति यानी पलक के पिता राजा चौधरी को तलाक को क्यों नहीं देना चाहती थीं. श्वेता ने आगे दावा किया कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया वे उनके बेहद करीबी दोस्त थे. हालांकि अब उन्होंने उन लोगों को छोड़ दिया. वे लंबे समय से अपनी गलतियों पर पछतावा कर रहे हैं

श्वेता तिवारी ने ‘गलाटा इंडिया’ से बात करते हुए कहा, ‘जब आपको पहली बार धोखा मिलता है, तो यह आपको बहुत परेशान करता है. आप रोते हैं, आपको लगता है, ‘भगवान, मेरे साथ ही क्यों?’ आप इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, आप इसे ठीक करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. दूसरी बार जब ऐसा होता है, तो आपको एहसास होगा कि यह कभी भी दुख देना बंद नहीं करेगा, यह ऐसे ही चलता रहेगा. जब तीसरी बार आपको धोखा मिलता है, तो यह आपको दुख देना बंद कर देता है.इसका आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. अब जब कोई मुझे धोखा देता है, जब कोई मुझे दुख पहुंचाता है, तो मैं उनसे इसकी शिकायत नहीं करती. मैं बस खुद को अलग कर लेती हूं. मुझे दुख पहुंचाना उनके व्यक्तित्व में है और अब यह मेरे व्यक्तित्व में है कि मैं दुखी न होऊं.

श्वेता तिवारी आगे कहती है, ‘मैं अब उन्हें वह पावर नहीं देती. और अचानक उन्हें एहसास होता है. ‘ओह, वह चली गई.’ अब तक, मैंने देखा है कि जिन लोगों की जिंदगी मैंने छोड़ दी है और चली गई है, वे पछता रहे हैं.’ जब श्वेता से पूछा गया कि राजा संग इतने खराब रिश्ते के बावजूद वह रिश्ते में रही. इसके पीछे क्या वजह थी? . इस पर श्वेता ने कहा, ‘मेरे पूरे परिवार में किसी ने कभी लव मैरिज नहीं की थी, लेकिन मैंने की. हमारे परिवार में कास्ट ( जाति) को लेकर भी काफी समस्याएं थीं, फिर भी मैंने इंटर-कास्ट मैरिज की. लोगों ने पहले ही मेरी मां को ताना मारना और मेरी शादी को जज करना शुरू कर दिया था.’

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments