back to top
Thursday, December 11, 2025
spot_img
HomeBusinessElon Musk वसूलेंगे X पर यूजर्स से पैसे, पोस्ट अपलोड से लाइक...

Elon Musk वसूलेंगे X पर यूजर्स से पैसे, पोस्ट अपलोड से लाइक करने तक पर लगेगा चार्ज

Elon Musk एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं. एक्स के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन मस्क ने कहा है कि कंपनी नए एक्स यूजर्स से इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखने, लाइक करने और रिप्लाई करने के लिए चार्ज वसूलने की योजना बना रही है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह चार्ज कब से लगेगा. ना ही मस्क ने यह बताया है कि वे कितना चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे हैं. मस्क ने यह योजना एक्स पर एक्टिव बॉट्स अकाउंट्स से निपटने के लिए बनाई है. उनका कहना है कि बॉट्स के हमले रोकने का यही इकलौता तरीका है. हालांकि मस्क की इस प्लानिंग के बारे में अब तक एक्स पर किसी तरह का अपडेट नहीं है यानी एक्स की तरफ से ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

दरअसल मस्क ने अपनी ये प्लानिंग उस समय जाहिर की, जब उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडलसे एक यूजर के पोस्ट का जवाब दिया. उन्होंने कहा, एक्स पर पोस्ट लिखने, लाइक करने या रिप्लाई करने के लिए चार्ज देना होगा. यह चार्ज नए यूजर्स पर लगाया जाएगा. उन्होंने लिखा, एक्स पर एक्टिव बॉट्स के लगातार अटैक रोकने का यही तरीका है कि कंपनी नए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी का अधिकार देने से पहले उससे एक छोटी सी फीस चार्ज करे. उन्होंने कहा, ‘क्या आप बोट हैं’ एक्सेस टेस्ट को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ट्रोल फॉर्म्स की मदद से आसानी से गच्चा देकर पास किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें रोकने का यही इकलौता तरीका है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments