नई दिल्ली. सुपरस्टार प्रभास की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में इस दमदार फिल्म का डंका बज रहा है. प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी छा गई है. लोग मूवी का सिनेमाघरों में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. अब ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. रिलीज के साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी. इस बीच फिल्म का वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड सामने आ गया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की
दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘कल्कि 2898 एडी’
साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. मालूम हो कि ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.
‘गदर 2’ और ‘पठान’ का टूट गया रिकॉर्ड
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ 15 दिनों में 543.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. इसमें सभी भाषाओं का कलेक्शन शामिल है. 13वें दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं, 15वें दिन फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. ‘पठान’ ने देशभर में टोटल 543.05 का बिजनेस किया था.
600 करोड़ में बनी है ‘कल्कि 2898 एडी’
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ में दुलकर सलमान, एसएस राजामौली, मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा और विजय देवराकोंडा जैसे सितारों ने कैमियो किया है. फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन हैं. बताया जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को लगभग 600 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.