back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingKashmiri youth in the Delhi Legislative Assembly : दिल्ली विधान सभा में...

Kashmiri youth in the Delhi Legislative Assembly : दिल्ली विधान सभा में कश्मीरी युवा, जाना सौर ऊर्जा से कैसे रोशन सदन

http://Kashmiri youth in the Delhi Legislative Assembly

मेरा युवा भारत पहल के अंतर्गत कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम:
जम्मू-कश्मीर के 170 युवाओं ने आज दिल्ली विधान सभा का किया भ्रमण

दिल्ली विधान सभा में कश्मीरी युवाओं ने संसदीय प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष किया अनुभव

नेवा आधारित कार्यप्रणाली, सौर ऊर्जा और विरासत संरक्षण के साथ माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आदर्श विधानमंडल के रूप में उभरी दिल्ली विधानसभा

Sandhyamidday@नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकता और युवा सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करते हुए, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर एवं पुलवामा जिलों से आए 170 युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली विधान सभा का भ्रमण किया। यह भ्रमण कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की मेरा युवा भारत पहल का हिस्सा है तथा गृह मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि माननीय अध्यक्ष, दिल्ली विधान सभा श्री विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विधान सभा भारत की पहली पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित विधान सभा बन चुकी है। इसके साथ ही, सदन की कार्यवाही राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) से एकीकृत पूर्णतः डिजिटल प्रणाली के माध्यम से संचालित की जा रही है।

युवाओं को यह भी बताया गया कि माननीय अध्यक्ष की परिकल्पना दिल्ली विधान सभा को राष्ट्रीय महत्व के एक सांस्कृतिक एवं विरासत स्थल के रूप में विकसित करने की है। प्रतिनिधिमंडल के अनेक सदस्यों के लिए यह राष्ट्रीय राजधानी की पहली यात्रा थी, जिससे यह अनुभव उनके लिए अत्यंत सार्थक एवं स्मरणीय बन गया।

भ्रमण के दौरान युवाओं को सदन की कार्यवाही की प्रक्रिया से परिचित कराया गया, जिसमें विधायी बहसें, प्रश्नकाल तथा लोकतांत्रिक शासन में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका शामिल है। उन्हें विधान सभा भवन के ऐतिहासिक एवं स्थापत्य महत्व की भी जानकारी दी गई। यह भवन कभी ब्रिटिश भारत की केंद्रीय विधान परिषद का केंद्र रहा है, जो आगे चलकर भारत की संसद बना, तथा दिसंबर 1911 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित किए जाने के बाद अस्थायी केंद्रीय सचिवालय के रूप में भी प्रयुक्त हुआ।

प्रतिभागियों ने विठ्ठलभाई पटेल जैसे महान नेताओं के संसदीय परंपराओं को सुदृढ़ करने में योगदान के बारे में भी जाना। युवाओं ने विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ सक्रिय संवाद किया और विधायी कार्यप्रणाली, लोक प्रशासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से संबंधित प्रश्न पूछे। यह भ्रमण युवाओं के लिए भारत की संवैधानिक विरासत, लोकतांत्रिक संस्थाओं और शासन व्यवस्था को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments