back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingMP में प्रिंटर से छाप लेते थे 500 के नोट, 49 हजार...

MP में प्रिंटर से छाप लेते थे 500 के नोट, 49 हजार के नकली नोट जप्त

http://In Madhya Pradesh, they were printing 500 rupee notes using a printer; fake notes worth 49,000 rupees seized.


नकली करेंसी के विरुद्ध मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दो आरोपी गिरफ्तार, 49 हजार के नकली नोट एवं प्रिंटर जप्त


Sandhyamidday@भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की सतर्कता तथा अवैध आर्थिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की प्रतिबद्धता का प्रमाण देते हुए जिला बड़वानी पुलिस ने नकली करेंसी तैयार कर उसे प्रचलन में लाने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए मटली की ओर से आ रहे एक सफेद वाहन की घेराबंदी की और तलाशी के दौरान आरोपियों से 500 रूपए के कुल 98 नकली नोट बरामद किए है, जिनके संबंध में पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि नकली नोटों को जिले में ही स्थित एक कियोस्क सेंटर पर रंगीन प्रिंटर–स्कैनर की सहायता से अत्यंत सुनियोजित तरीके से तैयार किया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कियोस्क सेंटर से उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंटर–स्कैनर, कटिंग से जुड़ी सामग्री, कैंची, टेप तथा 500 और 100 रूपए के मूल नोट जप्त किए है।


आरोपी नकली करेंसी को सामान्य बाजार में चलन में लाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते रोक दिया। थाना पलसूद में संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कितने लोग शामिल हैं तथा क्या इस नेटवर्क का संबंध किसी बड़े गिरोह से है।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राज्य में नकली मुद्रा, आर्थिक अपराध, साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।
मध्य प्रदेश पुलिस नागरिकों से भी अपील करती है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की मजबूती और आर्थिक सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments