प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को रीवा में ‘विकास पुरुष’ कहा जाता है. रीवा विधायक एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के रीवा से बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा दफन कर दिया. गनीमत रही कि समय रहते हुए लोगों ने उन दोनों महिलाओं को अंदर से निकाल दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
मध्यप्रदेश के रीवा से बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने 2 महिलाओं को जिंदा दफन कर दिया. गनीमत रही कि समय रहते हुए लोगों ने उन दोनों महिलाओं को अंदर से निकाल दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं पर मुरूम में दबाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें डंफर चालक प्रदीप कोल को गिरफ्तार किया गया गया है। जबकि दोनों महिलाओं के रिश्ते में ससुर लगने वाले गोकरण पाण्डेय और भतीजे विपिन पाण्डेय अभी फरार हैं। पुलिस ने डंफर को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने कहा वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसमें और भी आरोपी बढ़ सकते हैं।
रीवा रेंज के डीआईजी साकेत कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद है। एक पक्ष रोड बनाना चाहता है तो दूसरा विरोध कर रहा था। इसी दौरान महिलाओं के ऊपर मुरुम डाली गई है। दोनों महिलाएं अब स्वस्थ्य हैं वह अस्पताल से अपने घर आ गई हैं। इस मामले में आदिवासी, दलित जैसा कोई मुद्दा नहीं है। केवल परिवारों के बीच का विवाद है।
डेप्युटी सीएम ने कही कार्रवाई की बात
वहीं, इस मामले में एमपी के डेप्युटी सीएम और रीवा विधानसभा सीट से विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई होगी।
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। एमपी कांग्रेस ने सीनियर नेता अरुण यादव ने कहा- रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हिनौता का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां महिलाओं द्वारा अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं को मुरुम के नीचे दबा कर जिंदा दफनाने का प्रयास किया। भाजपा की सरकार में माफ़ियाओं का बोलबाला है, दलित, आदिवासी, महिलाओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
क्या है मामला?
जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में पट्टे की जमीन पर जबरन सड़क बनाई जा रही थी। सड़क बनाने का दो महिलाओं ने विरोध किया। जिसके बाद दबंगों ने उनके ऊपर एक हाइवा से मुरुम डालकर उनका जिंदा दफनाने की कोशिश की। एक महिला के गले तक तो दूसरी के कमर तक मुरुम डाल दी गई। जिससे एक महिला बेहोश हो गई। हालांकि इसके बाद भी महिलाएं सड़क बनाने का विरोध करती रहीं।