नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. कपल की शादी में फिल्मी दुनिया के सैकड़ों सितारे मेहमान बनकर पहुंचे. सभी स्टार्स ने कपल की शादी में जमकर डांस किया और समां बांध दिया. अनंत और राधिका की वेडिंग से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से खास अंदाज में मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान, प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को किस के साथ ग्रीट करते हैं. इसके बाद उनसे गले मिलते हैं. दीपिका और शाहरुख खान की क्लोज बॉन्डिंग है. दोनों सितारों ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में काम किया है. दिलचस्प बात ये है कि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.
शाहरुख खान ने रणवीर सिंह को किया हग
दीपिका पादुकोण से मिलने के बाद शाहरुख खान, बगल में बैठे रणवीर सिंह से हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें हग करते हैं. उनका हाल-चाल पूछकर किंग खान चले जाते हैं. इससे पहले शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अनंत-राधिका की वेडिंग में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखे थे.
सितारों से सजी महफिल में हुई अनंत-राधिका की शादी
बताते चलें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सितारों से सजी महफिल में शुक्रवार को शादी रचाई थी. कपल की वेडिंग में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों की शिरकत की. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, जाह्नवी कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं, इंटरनेशनल सेंसेशन किम कार्दशियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी नजर आए.