back to top
Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSumona Chakravarti out of The Great Indian Kapil sharma Show

Sumona Chakravarti out of The Great Indian Kapil sharma Show

सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ का अहम हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालांकि, जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ तो प्रशंसकों को सुमोना की अनुपस्थिति का ध्यान आया। बाद में, इंटरनेट पर कई अफवाहें फैलने लगीं जिनमें दावा किया गया कि सुमोना को निकाल दिया गया है। वहीं, अब अभिनेत्री ने इस मामले पर खुलकर बात की है और शो का हिस्सा न बनने के पीछे की असल वजह बताई है।

एक हालिया इंटरव्यू में सुमोना ने साफ किया कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से नहीं निकाला गया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘यह बहुत अजीब है क्योंकि कुछ दिन पहले एक बहुत अच्छा आर्टिकल आया था। मैंने एक जर्नलिस्ट से बात की थी और मैंने बिल्कुल अलग बात कही थी। फिर जाहिर है दो दिन बाद एक दूसरे मीडिया आर्टिकल में बिल्कुल अलग बात कही गई थी। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि मैं भी रोमानिया में थी।’

सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘मैंने यह बार-बार कहा है। मैं एक ऐसे शो का हिस्सा थी जो पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था और ऐसा नहीं है कि मैं बाहर निकल गई या मैंने इस्तीफा दे दिया या मुझे निकाल दिया गया। शो जुलाई में खत्म हो गया और उसके बाद हम सभी आगे बढ़ गए। हमने उसके बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट शुरू किए। मैं खतरों के खिलाड़ी कर रही हूं। उन्होंने (कपिल शर्मा) एक और शो किया।बस इतना है कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है। मैं कपिल से क्यों नाराज होंगी? वह और मैं पहले काम कर चुके हैं और मैं रोमानिया गई थी।’

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और बाद में ‘द कपिल शर्मा’ शो जब छोटे पर्दे पर प्रसारित हुआ तो सुमोना कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का एक अभिन्न हिस्सा थीं। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने बारे में सभी नकारात्मक रिपोर्टों को पढ़कर निराश हैं, तो 36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इसका उन पर प्रभाव पड़ना बंद हो गया है। इसका असर उन पर 20 साल पहले हुआ करता था जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। अब, उन्हें खुद को नकारात्मकता से अलग करने का एक मंत्र मिल गया है, और वह है, ‘मेरे बारे में आपकी राय मेरी जिम्मेदारी नहीं है।’

सुमोना चक्रवर्ती ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं रही हैं। हालांकि, वह एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में दिखाई देंगी, जिसका प्रीमियर 27 जुलाई को होगा। सुमोना अपने आगामी एडवेंचर शो के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, उनके प्रशंसक भी उन्हें स्टंट करता देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments