ई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का 80 के दशक में एक अलग ही जलवा था. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज कर दिया करती थीं. उनके अभिनय के भी लोग दीवाने थे और उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार भी किया करते थे. साल 1984 में आई एक फिल्म ने तो उन्हें बॉक्स ऑफिस का बादशाह ही बना दिया था.
ये वो वक्त था जब अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का काम करती थीं. हिंदी सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में गिने जाने वाले इन अभिनेताओं के होते हुए भी जितेंद्र की इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था. फिल्म की कमाई से मेकर्स भी मालामाल हो गए थे. लव ट्रायंगल वाली इस फिल्म में जया पर्दा और श्रीदेवी भी अहम भूमिका में नजर आई थीं.
1984 की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
साल 1984 में श्रीदेवी, जया पर्दा और जितेंद्र स्टारर वो फिल्म ‘तोहफा’ थी. तोहफ की ना सिर्फ कहानी बल्कि इसके गाने भी काफी हिट हुए थे. दो बहनो वाली इस फिल्म की कहानी में दोनों ही बहने एक ही शख्स से प्यार करने लगती हैं. जितेंद्र की ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. तोहफा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.