back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingUP : युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, योगी सरकार ने दी पुलिस...

UP : युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, योगी सरकार ने दी पुलिस भर्ती में छूट, 32 हजार पदों पर भर्ती

http://Uttar Pradesh: Big announcement for the youth, the Yogi government has given concessions in police recruitment, 32,000 posts to be filled.

योगी सरकार ने युवाओं को उम्र सीमा में छूट दी, 31 दिसंबर 2025 को विज्ञापन हुए थे जारी, अब भर्ती में युवाओं को होगा बंपर भर्ती में फायदा

लखनऊ। योगी सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी छूट का ऐलान किया है। दरअसल योगी सरकार ने प्रदेश में होने वाली 32 हजार पदों पर भर्ती में युवाओं के लिए आयु सीमा में छूट का दायरा बढ़ा दिया है। इसका फायदा उत्तरप्रदेश के लाखों युवाओं को मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस और जेल विभाग भर्ती में बड़ा फैसला लिया गया। 32,679 पदों की सीधी भर्ती में सभी वर्गों को आयु सीमा में बड़ी छूट दी गई है। प्रदेश पुलिस में 32679 सिपाही और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। इस फैसले से अधिकतम आयु सीमा के दायरे से बाहर होने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे अभ्यर्थियों को इस बार आवेदन का अवसर मिलेगा। 31 दिसंबर से शुरू हुई भर्ती के लिए लगातार आयु सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकतम आयु सीमा में छूट का फैसला एक बार के लिए किया गया है।

इस संबंध में गृह विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन के लिए महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) और जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) पदों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु शिथिलीकरण का अवसर एक बार के लिए दिया गया है। यह निर्णय उप्र लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के तहत लिया गया है।

यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के माध्यम से लागू किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।

आवेदन में यह फायदा
इस फैसले के बाद सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है, आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं को भी अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 30 वर्ष से कम आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

पहले भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष थी। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की लगातार मांग कर रहे थे।

सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा संदेश
योगी सरकार के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी जो कि ओवरएज हो चुके हैं। इस एक फैसले ने लाखों को युवाओं को मौका दिया है। इस फैसले से योगी सरकार ने संदेश दिया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर देना, रोजगार के अधिक से अधिक विकल्प उपलब्ध कराना और प्रशासनिक निर्णयों में संवेदनशीलता बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता में है।

40 लाख आवेदन की उम्मीद

प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद सिपाही और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए 10 लाख आवेदन अधिक आने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले करीब 30 लाख आवेदन आने की उम्मीद थी। यह आंकड़ा अब बढक़र 40 लाख से अधिक हो सकता है। दो वर्ष पूर्व सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 48 लाख आवेदन आए थे। तब राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट देने का फैसला भी लिया था।

किन पदों पर कितनी भर्ती
सिपाही नागरिक पुलिस – 10469
सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस – 15131
सिपाही विशेष सुरक्षा बल – 1341
सिपाही घुड़सवार पुलिस – 71
जेल वार्डर (पुरुष) – 3279

जेल वार्डर (महिला) – 106

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments