back to top
Friday, October 24, 2025
spot_img
HomeStateUP में क्या पक रही सियासी खिचड़ी?

UP में क्या पक रही सियासी खिचड़ी?

केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के दिल्ली पहुंचने के राजनीतिक मायने

समझें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

थोड़ी देर में उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है. माना जा रहा है कि इसके बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मिलेंगे. चर्चा यह भी है कि बीजेपी केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर से यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यूपी बीजेपी में घमासान मचा है. प्रदेश सरकार और संगठन के बीच जबरदस्त तनातनी चल रही है. ऐसे माहौल में रविवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. उम्मीद थी कि इस बैठक के बाद ऑल इज वेल का संदेश जाएगा. पर ऐसा नहीं हो सका. बैठक के बाद पार्टी का कार्यकर्ता और कंफ्यूज हो गया है. ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में तलवार फिर खींच गई है. वैसे ये तनातनी नई नहीं है. लेकिन अब खुल कर दोनों नेता इशारों ही इशारों में एक दूसरे के खिलाफ बैटिंग कर रहे है.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने कहा अति आत्मविश्वास के कारण लोकसभा चुनाव में अच्छे रिजल्ट नहीं आए. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही केशव मौर्य कैबिनेट की बैठक में नहीं जा रहे हैं. लखनऊ में रहने के बाद भी एक बार वे मीटिंग में नहीं गए थे. पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो बैठक बुलाई, केशव मौर्य उसमें भी गैर हाजिर रहे. संगठन में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी यूपी बीजेपी में मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे है. आज शाम उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो रही है. उनके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने वाले हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने इतनी लंबी लकीर खींच दी है कि अब योगी के साथ कैबिनेट में रहना बहुत मुश्किल है.

सूत्र बताते हैं कि उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में उन्हें यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. वे पहले भी साल 2017 में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.लोकसभा चुनाव में दलित वोटरों ने छोड़ा साथ इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछड़े और दलित वोटरों के बड़े तबके ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. ये वोट बैंक इस बार इंडिया गठबंधन में शिफ्ट कर गया. ऐसे में पार्टी में पिछड़े और दलितों समाज के नेताओं को बड़ी ज़िम्मेदारी दिए जाने के संकेत मिल रहे है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जाट बिरादरी से हैं. जाट वोटरों को अपना बनाने के लिए बीजेपी पहले ही आरएलडी के साथ गठबंधन कर चुकी है. दो दिन पहले लखनऊ में हुई थी अहम बैठक केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी के दिल्ली पहुंचने से पहले रविवार को लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी. इस बैठक में नड्डा भी शामिल हुए थे. नड्डा ने योगी सरकार के कामों की तारीफ भी की थी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने का मंत्र भी दिया था. दूसरी ओर सीएम योगी ने नड्डा की मौजूदगी में पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर किसी भी हाल में उन्हें बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हम जीत रहे हैं कि अति आत्मविश्वास की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. सीएम ने नेताओं को सरकार के कामों का सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने, जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं का हल निकालने की अपील की. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में दिए बयान से उपजा विवाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में दिए गए बयान से उपजे विवाद के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं. कार्यसमिति में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. मंगलवार दोपहर ही दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया गया. बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद निषाद ने केशव से मिलने के बाद उन्हें पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments