back to top
Wednesday, October 22, 2025
spot_img
HomeBreakingरेल मंत्री का अनौखा अंदाज, दीवाली की पूर्व संध्या पर पहुंचे जायजा...

रेल मंत्री का अनौखा अंदाज, दीवाली की पूर्व संध्या पर पहुंचे जायजा लेने, यात्रियों से खुद बात करके लिया फीडबैक

http://Union Railway Minister reached Anand Vihar Railway Station for inspection, himself interacted with the passengers

  • केंद्रीय रेल मंत्री आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे, खुद ने यात्रियों से बातचीत की

Sandhyamidday@नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अनोखा अंदाज रविवार को दिखा। रेल मंत्री खुद यात्रियों से सुविधाओं का फीडबैक लेने निरीक्षण करने पहुंच गए। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं के इंतजामों को देखा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी सूरत में परेशानी नहीं होने देंगे। दीपावली की पूर्व संध्या पर रेल मंत्री के इस निरीक्षण से रेलवे चाक- चौबंद चोपन नजर आया। गौरतलब है कि अश्विनी वैष्णव मोदी सरकार के सबसे अधिक सक्रिय मंत्रियों में से एक हैं।

मंत्री वैष्णव ने स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में यात्रियों से सीधे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से रेलवे परिसर की स्वच्छता और प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया ली। वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर रेलवे को लेकर भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैं ।

निरीक्षण के बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं के लिए किए ये व्यापक इंतजाम दीवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments