http://The Lok Sabha Speaker celebrated the Lohri festival with foreign guests; Dr. Decima Williams said that Virat Kohli and Sunil Gavaskar are role models for young Caribbean athletes.
भारतीय संस्कृति और परम्पराओं से रूबरू हुए विदेशी मेहमान, स्पीकर बिरला संग मनाया लोहड़ी पर्व
दिल्ली में 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेन्स का आयोजन
कॉन्फ्रेन्स के लिए भारत आया दक्षिण अफ्रीका और ग्रेनेडा का शिष्टमंडल
दक्षिण अफ्रीकी औऱ ग्रेनेडा के शिष्टमंडल ने स्पीकर बिरला के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व
Sandhyamidday@नईदिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 28वें कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (CSPOC) के अवसर पर भारत आए दक्षिण अफ्रीका और कैरीबियाई देश ग्रेनेडा के संसदीय शिष्टमंडल से भेंट की। स्पीकर बिरला ने दक्षिण अफ्रीकी संसद की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेज़ के डेप्युटी चेयरपर्सन एल. गोवेंडर, उपाध्यक्ष डॉ. एनेली लॉट्रिएट और ग्रेनेडा की सीनेट अध्यक्ष डॉ. डेसिमा विलियम्स के नेतृत्व में आए शिष्टमंडल का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर शिष्टमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ पारंपरिक रूप से लोहड़ी पर्व मनाया और अग्नि पूजन की परंपरा निभाई। डॉ. डेसिमा विलियम्स ने भारत, विशेषकर राजस्थान भ्रमण में रुचि व्यक्त की और भारत तथा कैरिबियाई देशों के बीच क्रिकेट की गहरी लोकप्रियता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सुनील गावस्कर, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह कैरिबियाई युवाओं के आदर्श खिलाड़ी हैं। बैठक में लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय सहयोग को सुदृढ़ करने, ग्लोबल साउथ के देशों की साझा चुनौतियों के समाधान तथा संवाद और सहयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। ग्रेनेडा शिष्टमंडल ने भारतीय संसद की PRIDE संस्था तथा डिजिटल संसद, एआई और बहुभाषी संसदीय सुविधाओं में विशेष रुचि दिखाई। दोनों पक्षों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस संवाद से भारत–ग्रेनेडा के संसदीय एवं द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी ।
लोकसभा अध्यक्ष ने भारतीय संस्कृति और पर्वों की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय त्यौहार और सांस्कृतिक संवाद विश्वबंधुत्व, आपसी सम्मान और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। बैठक के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संवाद हुआ, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय सहयोग और आपसी समझ को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने ऐतिहासिक मैत्रीपूर्ण संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की विरासत दोनों देशों को लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समावेशन के मूल्यों से जोड़ती है। BRICS और G20 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भारत–दक्षिण अफ्रीका सहयोग को दोनों लोकतंत्रों के बीच विश्वास और साझेदारी की मजबूत नींव बताया गया। संसदीय शिष्टमंडलों के नियमित आदान-प्रदान और विधायी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर भी सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में भारतीय संसद की PRIDE संस्था के माध्यम से सांसदों और संसदीय अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही डिजिटल संसद पहल के अंतर्गत एआई आधारित तकनीक, बहुभाषी अनुवाद और नागरिक-केंद्रित संसदीय सेवाओं के भारतीय अनुभव साझा करने की इच्छा भी व्यक्त की गई। इस संवाद से भारत–दक्षिण अफ्रीका के संसदीय संबंधों को नई ऊर्जा मिलने का विश्वास जताया गया।
इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ग्रेनेडा की सीनेट अध्यक्ष डॉ. डेसिमा विलियम्स से भी मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संसदीय वार्ता में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। ग्रेनेडा की सीनेट अध्यक्ष ने उन्हें नववर्ष और लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए भी शुभकामनाएँ दी।

