केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मेले में वन्देमातरम और ऑपरेशन सिंदूर पवेलियन का किया दौरा
Sandhyamidday@नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भारत मंडपम में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का दौरा किया। यहां अमित शाह ने युवा पीढ़ी में पढ़ने की आदत कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा की उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन पढ़ने की आदत बनाए रखनी चाहिए। पढ़ने की प्रवृत्ति तेजी से कम हो रही है, जबकि डिजिटल या मुद्रित दोनों ही रूपों में पुस्तकें आज भी ज्ञान प्राप्त करने का सबसे प्रभावी साधन हैं। अमित शाह (amit shah) ने मेले में ‘वंदे मातरम्’ पवेलियन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पवेलियन का भी अवलोकन किया।
अमित शाह ने मेले में बच्चों को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय लिखित साहित्यिक कृति ‘आनंद मठ’ की प्रतियां भी वितरित कीं। उन्होंने कहा कि ‘आनंद मठ’ ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाखों लोगों को प्रेरित किया और ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष की चेतना जगाई। बच्चों को यह पुस्तक भेंट कर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों से युवा मन को आलोकित करने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के वंदे मातरम पवेलियन का भी भ्रमण कर कहा कि देश जब वंदे मातरम् के 150 वर्ष मना रहा है, ऐसे समय में यह पवेलियन राष्ट्रीय गीत की गौरवशाली गाथा को प्रस्तुत करता है। ऑपरेशन सिंदूर पवेलियन का दौरा कर कहा कि यह अभियान भारत की अजेय सैन्य शक्ति का प्रमाण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ राजनीतिक संकल्प, सशस्त्र बलों की निर्णायक मारक क्षमता और सटीक खुफिया तंत्र से संचालित है। उन्होंने कहा कि यह पवेलियन युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रेरित करता है।

