back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingरविकिशन v/s खेसारी : अब फिर बड़ा बयान, बोले- मंदिर में भगवान...

रविकिशन v/s खेसारी : अब फिर बड़ा बयान, बोले- मंदिर में भगवान नहीं…!

‘मंदिर में भगवान नहीं होते, हमारे दिल में होते हैं’, खेसारी लाल यादव बोले- रवि किशन का मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा है

http://Ravi Kishan vs Khesari: Now another big statement, he said – there is no God in the temple…!

Sandhyamidday@बिहार चुनाव में भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन और खेसारी लाल यादव के बीच वाक् युद्ध रोज नए मोड़ ले रहा है। चुनावी सुर्खियों के बीच दोनों ही एक दूसरे पर लगातार निशाना सा चुके हैं। अब खेसारी लाल ने फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा है कि श्रद्धा दिल में होती है किसी भगवान के लिए, मंदिर में भगवान नहीं होते हैं हमारे दिल में होते हैं, दिल में उत्पन्न होते हैं तभी हम मंदिर जाते हैं।

खेसारी लाल यादव ने रवि किशन को जवाब देते हुए कहा, मैं धर्म के विरोध में कभी नहीं रहा और मैं धर्म के विरोध में आज भी नहीं हूं। लेकिन जो धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, धर्म के नाम पर भड़कते हैं मैं उन का विरोधी हूं और उनको लगता है कि मैं उनकी सोच का विरोधी हूं तो मैं धर्म का विरोधी हो गया।”

‘कॉलेज और शिक्षा भी जरूरी’

छपरा से राजद प्रत्याशी ने कहा, “मैंने राम के बारे में थोड़ी कुछ कहा। मैंने बोला कि भाई मंदिर जरूरी है लेकिन कॉलेज भी तो जरूरी है, शिक्षा भी तो जरूरी है, अस्पताल भी तो जरूरी है, लोगों के रोजी-रोजगार भी तो जरूरी है, आप सिर्फ मंदिर मस्जिद बनाकर लोगों को कितना रोजगार दोगे।”

खेसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, “श्रद्धा दिल में होती है किसी भगवान के लिए, मंदिर में भगवान नहीं होते हैं हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी…”

उन्होंने कहा, “आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या… और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं।”

रवि भैया का मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा होता है’

खेसारी यादव ने फिर रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा, “आपने उनका बयान सुना होगा…मंच से कह रहे थे कि तुम लोग यहां गोरखपुर में मारोगे तो सीधे स्वर्ग जाओगे… वह जीते जी आपको कुछ नहीं देंगे, मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यार होता है.. वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है…”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments