back to top
Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeBreakingचीन की कंपनियों पर बैन खत्म करने का मुद्दा, मलिकार्जुन बोले- “सर”...

चीन की कंपनियों पर बैन खत्म करने का मुद्दा, मलिकार्जुन बोले- “सर” वाली बात “सरेंडर” ज़्यादा दिखती है

http://Congress president Mallikarjun Kharge has criticized Prime Minister Narendra Modi over his foreign policy. He has questioned Modi’s approach towards China and the United States.

Sandhyamidday@Newdelhi@कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विदेश नीति को लेकर निशाना साधा है। मल्लिकार्जुन ने खड़गे ने कहा है कि मोदी देश नहीं झुकने दूंगा की बातें करते थे, लेकिन हकीकत में इससे उलट हो रहा है। उन्होंने चीन और अमेरिका को लेकर मोदी के रवैया को गलत देहराया है।

उन्होंने कहा कि चीन पर की कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध हटाया जा रहा है , यह गलत है। उन्होंने कहा कि दो ताज़ा उदाहरण हैं। पहला ये कि 5 साल से लगा चीनी कंपनियों पर बैन हटाया जा रहा है। गलवान में भारतीय वीर सैनिकों ने जो आहुति दी, उनके बलिदान का अपमान तो मोदी जी चीन को CLEAN CHIT थमाकर किया था। अब चीनी कंपनियों के लिए “लाल कार्पेट” बिछाकर, वो ये दिखा रहे हैं कि उनकी “लाल आँख” में चीनी “लाल रंग” कितना गहरा है।

दूसरा ये कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रोज़ाना भारत द्वारा रूसी तेल निर्यात पर टिप्पणी कर रहें हैं। पर मोदी जी चुप हैं। अपनी नज़रें चुरा रहे हैं। “सर” वाली बात “सरेंडर” ज़्यादा दिखती है।

हमारे लिए विदेश नीति मतलब, राष्ट्र हित सर्वोपरि होना ज़रूरी है। पर मोदी सरकार ने हमारी Non-Aligned और Strategic Autonomy की विदेश नीति को गहरी चोट पहुँचाई है। मोदी सरकार की विदेश नीति एक Wild Pendulum की तरह कभी इधर, कभी उधर झुलती है और इसका नुक़सान भारत की जनता को हो रहा है।

https://x.com/kharge/status/2009516255963959406?s=48
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments